रामगढ़ : रूट्स माउंट एम ई ओ स्कूल के बच्चो को शैक्षणिक यात्रा पर ओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान रांची ले जाया गया। जहाँ नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने तरह तरह के जानवर देखे , जिसमे शेर, बंदर, भालू ,मोर आदि बच्चों को देखने मिले बच्चे जानवरो को देख कर काफ़ी उत्साहित हुए, साथ ही साथ विद्यालय के निदेशक ने बताया इस तरह के भ्रमण बच्चों की शिक्षा का ही एक भाग है। मौक़े पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका परिणीता सिन्हा और विद्यालय के शिक्षक दिनेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, अजहर अली, रुपेश मिश्रा और शिक्षिका नेहा सिंह, कृतिका कुमारी, सीमा गोस्वामी, बिंदु कुमारी, सीमा कुमारी, दीपिका कुमारी, मंजू शर्मा, अनिका कुमारी, इसरत नाज़,अंजली पंडा,नीतू सिन्हा, सिमरन सबा, सृष्टि पाण्डेय मौजूद रही l