रामगढ़।
खिदमते अवाम कमिटी जिला रामगढ़ की बैठक फुलसराय में आयोजीत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रहमत अंसारी और संचालन अकबर खान ने किया। बैठक में तय्यब अली ने कहा की हमारे समाज में आज भी एक गरीब परिवार अपनी बेटी की अच्छे ढंग से शादी नहीं कर पाते हैं और समाज का कोई मदद के लिए आगे नहीं आता है। खिदमते अवाम कमिटी ऐसे बेसहारा लोगों के साथ खड़ा रहेगी। दिलावर खान ने कहा लंबे-लंबे भाषण सभी देते हैं पर जमीन पर उतरकर कोई काम नहीं करता हम लोगों को जमीन पर उतर कर के काम करना होगा तभी समाज में बदलाव आएगी और हर जरूरतमंद तक पहुँच पाएंगे। वही अकबर खान ने कहा कि गंदी राजनीति करने वाले लोगों के कारण आज भाईचारे खत्म हो गई है एक दूसरे के सुख-दुख में लोग खड़े नहीं हो रहे हैं इन सभी से ऊपर उठकर हर बेटियों को मदद करने की आवश्यकता है। खिदमते अवाम कमिटी के बैनर तले हम लोगों में मोहब्बत कायम करेंगे जिससे हमारे समाज में बदलाव आएगा। मौके पर शहजादा मुस्तफा, तय्यब अली ,साजिद अंसारी ,दिलावर खान परवेज आलम ,इनामुल अंसारी जाबिर हुसैन, गुलाम सरवर ,सोहेल अंसारी ,फिरोज आलम, परवेज राजा सलीम अंसारी, सरफराज आलम अजमुद्दीन, हसन अंसारी सहित अनेको लोग उपस्थित थे।