रामगढ़ : गुरुद्वारा साहिब में रविवार को सिख परंपरा के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का महान शहीदी दिवस मनाया जाएगा। शहीदी दिवस को लेकर गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया जाएगा। पटना साहिब से आए हजूरी रागी भाई अरविंद सिंह अपनी हाजिरी भर मधुर शब्दों का गायन कर संगत को निहाल करेंगे। स्त्री सत्संग द्वारा विशेष दीवान का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे से लेकर 1:45 तक चलेगा। जिसमें पटना साहिब से आए हजूरी रागी भाई अरविंद सिंह अपनी मधुर गायन से संगतों को निहाल करेंगे, इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में अटूट लंगर बताया जाएगा।