रामगढ़।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वाधान में चितरपुर परिसर में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित सिविल जज संजीबिता गुइन के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के द्वारा मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में बताया। बाल विवाह, दहेज प्रथा और डायन प्रथा के विषय में विस्तार से बताते हुए इसके सामाजिक दुष्परिणाम व इसके रोकथाम के लिए कानूनी प्रावधानों को विस्तार से बताया और कहा कि ये तीनों ही प्रथाएं समाज को विकास की राह ले जाने में बाधा बन रही है। डालसा पैनल अधिवक्ता ने विभिन्न सरकारी योजना के बारे में बताया।

चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का आम जनों को लाभ लेने का प्रेरित किया।सशक्तिकरण के मामले में बीडीओ चितरपुर ने कहा कि गरीब और दबे कुचले व जरुरतमंदों को सोबरन धोती साड़ी, अबुवा आवास योजना , कंबल वितरण योजना, स्कॉलरशिप योजना, सहित अन्य सरकाराी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाएं समाज के गरीब और असहायों को सशक्त करने का एक बेहतर माध्यम है। उन्होने कहा कि समाज को आगे आकर इन योजनाओें को लाभ लेने के लिए तत्पर रहना चाहिए। मौके पर अंचलाधिकारी, प्रमुख द्रोपती देवी, विश्व सूत्री अध्यक्ष , प्रखंड कर्मी एवं पीएलबी दुर्गेश कुमार ,सुदीप रंजन, निरंजन कुमार सहित अन्य दूर- दराज से आए ग्रामीण शामिल थे।