रामगढ़: आपकी योजना आपका सरकार आपका द्वार कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर 26 कैथा में बुधवार को किया गया। जिसमें कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष रूपेंद्र महतो उर्फ टाइगर ने कार्यक्रम में कहां की सरकार आपकी समस्याओं को आपके पंचायत में आकर ऑन द स्पॉट निष्पादन कर रही हैं एव अन्य योजनाओ का भी लाभ दे रही है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आकर बृद्धा-विधवा-विकलांग पेंशन,वास- आवास,राशन-किरासन, मनरेगा जैसे सरकार के योजनाओ का लाभ ले। वही कार्यक्रम में रूपेंद्र महतो उर्फ टाइगर के द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया और गरीबों की समस्या को सुना गया।