रामगढ़: भाकपा-माले पतरातू प्रखंड़ कमेटी की बैठक बुधवार को घुटूवा दो नंबर गेट स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी में सदस्यता एवं नवीकरण कार्य को 18 दिसंबर तक पुरा कर लेने की समीक्षा की गई और पार्टी के सांगठनिक ढांचे का गठन-पुर्गठन कर लेना का निर्णय लिया गया। कामरेड विनोद मिश्रा की स्मृति दिवस 18 दिसंबर को केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर सभी प्रखंडों में मनाने का निर्णय लिया गया है। झारखंड आंदोलनकारियों के नेतृत्व में आंदोलनकारियों को पेंशन, सम्मान आदि की मांग को लेकर 16-17 दिसंबर को संपूर्ण झारखंड बंद का समर्थन किया गया। रामगढ़ छावनी परिषद नामित सदस्य के लिए गलत तरीके से नियमों का उल्लघंन करते हुए राजनीति करने वाले भाजपा कार्यकर्ता जो एक आपराधिक मामले में रामगढ़ जेल के अंदर है उस कीर्ति गौरव को रामगढ़ छावनी परिषद में नामित सदस्य में चयन कर राजनीतिक संरक्षण व भ्रष्टाचार को उजागर करता है जिसका विरोध किया गया। आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गांव पंचायत के ग्रामीणों द्वारा दिए गए बृद्धा-विधवा-विकलांग पेंशन,वास- आवास,राशन-किरासन, मनरेगा में काम और मजदूरी भुगतान, जमीनों का आनलाईन रसीद काटना और रसीद काटने में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा,गैरमजरुआ जमीनों का रसीद काटना चालू करना, बिजली बिल में कमी आदि सवालों का हल करने के प्रति गंभीर नहीं रहा तो पार्टी के द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में प्रखंड़ सचिव नरेश बड़ाईक, हीरा गोप, नरेश बडाईक, देवानंद गोप,अमल कुमार, नागेश्वर मुंडा,तृतियाल बेदिया, राजेंद्र राम, भुनेश्वर बेदिया,बृजनारायण मुंडा अन्य शामिल थे।