रामगढ़।
सिरका बुध बाजार में कांग्रेस के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला महासचिव समसूद खान ने किया वही संचालन विजय सिंह ने किया। बैठक में समसुद खान ने मज़दूरों की समस्यो को जल्द से जल्द समाधान करने को लेकर जोर देते हुए कहा कि हर हाल में सिरका लोकल सेल के मज़दूरों का बकाया एक करोड रुपया सिरका लोकल सेल समिति को देना होगा। वही उन्होंने कहा की सिरका लोकल सेल में काँग्रेस पार्टी की भागेदारी सुनिश्चित करना होगा।
वही इस बैठक में कमरुद्दीन खान, भोला साव, रुस्तम खान, गुलाब, शेखर राम, पन्नू रवानी, मिंटू, मंगल सिंह घटवार, असगर अंसारी, पप्पू घटवार, दीपक साहू, कल खान, राजू साहू उपस्थित थे।