रामगढ़: एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक मुशर्रफ हुसैन को एनएसयूआई लोहरदगा का प्रभारी मनोनीत किया गया । एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष आमिर हासमी ने मुशर्रफ हुसैन के कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। रामगढ़ जिले के दुल्मी प्रखण्ड निवासी जो पिछले कई वर्षों से कांग्रेस छात्र नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं पूर्व में रामगढ़ जिला संयोजक ,छात्र जोड़ो अभियान के रामगढ़ कॉलेज व मेडिकल कॉलेज के प्रभारी के रूप में उन्होंने अपना योगदान दिया और निस्वार्थ भाव से संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया। मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि संगठन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है। उसे निभाऊंगा और अधिक से अधिक छात्रों को एनएसयुआई में जोड़ने का कार्य करूँगा एवं छात्रों की समस्याओं से जुड़़ कर उनके समस्याओं का संविधान करने का कार्य किया जाएगा।