रामगढ़।
रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर रामगढ़ छावनी परिषद के रामगढ़ कैंट में बोर्ड भंग होने के बाद भी पिछले 2 साल से बोर्ड का गठन किया गया है। इसमें नामित असैनिक सदस्य के रूप में कीर्ति गौरव को आपकी रक्षा मंत्रालय के द्वारा मनोनीत किया गया है। केंट बोर्ड 2006 के तहत तीन बार छह छह छह माह के लिए उनके कार्यकाल का विस्तार नामित सदस्य के रूप में किया गया । इसी बीच 13 अगस्त 2023 को कृति गौरव रामगढ़ जिले के कुजू मांडू थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत मामले में गिरफ्तार होकर जेल चली गई आज तक वह जेल में बंद है ।अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि इसी बीच रक्षा मंत्रालय की अधिसूचना भारत का राजपत्र 3 दिसंबर 2023 को पुन 6 माह के लिए कृति गौरव को असैनिक नामित सदस्य के रूप में चौथी बार बना दिया गया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है की जो महिला अपराधी हत्या जैसे संगीन मामले में पिछले चार माह से जेल में बंद है। उसे असैनिक नामित सदस्य फिर से कर देना किसी दृष्टिकोण से उचित नहीं है यह रामगढ़ की जनता का भी अपमान है। पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने अपने पत्र में नामित सदस्य को हटाने बल्कि उस सांसद पर भी कार्रवाई की जाए जिन्होंने ऐसे अपराधी चरित्र के व्यक्ति की न केवल अनुशंसा की बल्कि इसकी सूचना न देकर भारत सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य किया है ।उन्होंने रक्षा मंत्री से अपने पत्र में लिखा है कि हमें आशा ही नहीं विश्वास है आप इस संबंध में कठोर कार्रवाई करते हुए सांसद की सदस्यता रद्द करने के अनुशंसा भी प्रधानमंत्री को करेंगे।