रामगढ़।
घटवार मोहल्ला बुध बाजार में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शमशुद खान ने किया। समसूद खान ने कहा कि लोकल सेल में हमारी भागीदारी मौलिक अधिकार है एवं मजदूरों का बकाया पैसा वापस करना होगा। इस तरह का व्यवहार मजदूरों के साथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मजदूरों के साथ शोषण नहीं होने दिया जाएगा। इस बैठक में मंगल सिंह घटवार पप्पू घटवार दीपक राम गुलाब मुबारक नीरू घटवार फिरोज खान विनोद टोपनो तेजू खान विजय सिंह पहलाद राम आदि आने को महिला व पुरुष उपस्थित थे।