रामगढ़।
कर्बला मैदान अम्बाटांड़ में रविवार को इदार-ए-शरीया के द्वारा तारीके बेदारी व इसलाहे मोआसरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद हबीब आलम मुफ्ती सफीउल्लाह मुफ्ती गुलाम हुसैन पटना मुफ्ती डॉक्टर अमजद राजा मुफ्ती अनवर मौलाना अनवर मौलाना ताजद्दीन मौलाना सैयद कामरान मौलाना आफताब ने किया वही संचालन काफील अंबर खान कोलकाता इकबाल दानिश मुनव्वर सैफी ने किया। कांफ्रेंस में मुख्य रूप से मौलाना गुलाम रसूल बाल्यावी मुफ्ती समसुद्दीन बहराइच शरीफ सैयद अलकमा शिबली कादरी मोहम्मद मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, आसिफ इकबाल गिरिडीह, सैफुल्लाह अलीमी कोलकाता मुफ्ती मोहम्मद महताब राजा मौलाना नोमान अख्तर फायकुल जमाली मौलाना अलाउद्दीन शायर हबीबुल्लाह फैजी जमजम फतेहपुरी तौकीर राजा इलाहाबादी शिबतैंन अजीमाबादी दिलबर शाही नाजिश सहित आनेको इलाके के ऑलमाएकराम शामिल हुए।


अबकी बार मुसलमान के बुनियादी ज़रूरतें के बारे में सरकार को सोचना होगा और अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो संवैधानिक तौर पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से मांग है की दो प्रस्ताव पारित करें जिसमें पैगम्बर हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम) के मान सम्मान के संरक्षण हेतु अधिनियम बनाकर लागू किया जाए और मुसलमानों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए हरिजन एक्ट की तरह मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनाया जाए और देश में बढ़ती सांप्रदायिक नफरत को खत्म किया जाए। वही इस मामले को लेकर कल जिला इदार-ए-शरीया रामगढ़ कमेटी के द्वारा उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौप जाएगा।