रामगढ़।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर जानकारी देते हुए कहा कि रामगढ़ शहर और रामगढ़ जिला में बिजली कटौती होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बिजली कटौती से बिजली से जुड़े काम जिसमें छात्र व्यवसाय पानी सप्लाई अन्य को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डीवीसी एवं बिजली विभाग के मिली भगत से जनता त्राहिमाम कर रही है सुबह शाम बिजली कटौती से विद्यार्थियों को सुबह-सुबह स्कूल एवं कॉलेज जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही उन्होंने कहा बिजली कटौती कि मैं घोर निंदा करता हूं मात्र 10 से 12 घंटा ही बिजली मिल पा रही है। इस राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गृह जिला में बिजली की स्थिति चरमराई है तो पूरा राज्य की क्या स्थिति होगी।
यदि जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया तो सैकड़ो छात्र-छात्रा सड़क में उतरकर इसका विरोध किया जाएगा। जल्द से जल्द बिजली विभाग एवं डीवीसी के पदाधिकारी से मिलकर बिजली की अनावश्यक कटौती पर रोक लगाया जाए। बिजली कटौती में यदि सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।