रामगढ़।
किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में गुरुवार को ऑरेंज डे मनाया गया। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने कविताएं बोली और डांस प्रस्तुत किया इस अवसर पर सभी बच्चों ने ऑरेंज रंग के पोशाक पहना। साथ ही साथ स्कूल के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की इस ऑरेंज डे का आयोजन बच्चों को रंगों के महत्व को समझाने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर स्कूल की कक्षाओं और गैलरी को नारंगी रंग की वस्तुएं जैसे गुब्बारे, रिबन और खिलौनों के साथ सजाया गया। बच्चों से हैंड प्रिंटिंग करवाई गई जिसमें सभी बच्चों ने खूब मस्ती की और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही बच्चों से कई गतिविधियां करवाई गई। मौक़े पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रोजी परवीन और शिक्षिका निक्की सिंह, विधि शुक्ला, श्रेया शर्मा, जया मिश्रा और प्रीति कुमारी उपस्थित थी |