रामगढ़।
रामगढ़ जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो से मिलकर लालबिहारी महतो कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष, इंटेक के कार्यकारी अध्यक्ष एवं ओबीसी विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद, सुजीत कुमार, गिरी फिर से घर वापसी आजसू पार्टी में करेंगे। इसकी जानकारी स्वंय लालबिहारी महतो ने दिया। मौके पर ब्रहमदेव महतो ने कहा कि लालबिहारी महतो का आजसू पार्टी में हार्दिक स्वागत करते हैं और लालबिहारी के आजसू पार्टी में फिर से घर वापसी होने से निश्चित रूप से पार्टी को बल मिलेगा और आजसू पार्टी फिर से रामगढ़ विधानसभा में 2024 में अपना परचम लहराएगा। साथ ही साथ लालबिहारी महतो बुध बाजार सिरु में स्व रिझुनाथ चौधरी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष लालबिहारी महतो ने कहा कि रामगढ़ जिला में विकास का काम आजसू पार्टी ही कर सकता है विकास पुरुष चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यकाल में रामगढ़ जिला पूरे भारत में विकास के मामले में नंबर वन पर था, लेकिन अभी रामगढ़ जिला सहित रामगढ़ विधानसभा में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है और अभी सबसे विकास के मामले में अंतिम पायदान पर है। आजसू पार्टी विकास का पहला नाम है। मौके पर आजसू पार्टी के वरीय नेता राजकिशोर महतो, रवि महतो, आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष ब्रजनन्दन महतो, आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव रिझु महतो,नंदू महतो, आजसू पार्टी जिला संगठन सह सचिव बालकृष्ण ओहदार, आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार महतो, सी डी महतो, प्रकाश महली, हुक़ूमनाथ महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।