रामगढ़ : सिख धर्म के प्रवर्तक व सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर प्रभातफेरी के छठे दिन बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष व महिला शामिल हुए।
प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते चल रहे हैं. सर्वप्रथम कुज्जू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रामदयाल सिंह चोपड़ा हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे ।वाहो वाहो बानी निरंकार है, नाम मिले तां जीवा नानक नाम मिले, गुण गावां दिन रात, अब किछ किरपा कीजे बहुत फेर पाई किरपान को जैसे शब्दों से क्षेत्र गूंजता रहा। प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर सुभाष चौक से होते हुए फुटबॉल ग्राउंड पहुंची ।जहां बस के द्वारा प्रभात फेरी सैनी होटल पहुंची जहां स्वर्गीय भगत सिंह सैनी के परिवार वालों ने साथ संगत का स्वागत किया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा ने सैनी होटल के संचालक हरविंदर सिंह सैनी को सरूपा देकर सम्मानित किया। यहां परिवार वालों ने साध संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया ।

प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार परमदीप सिंह कालरा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा तेजिंदर सिंह सोनी देवेंद्र सिंह अरोरा, इंद्रजीत सिंह कोहली, हरिंदर छाबड़ा नरेंद्र पाल यश छाबड़ा गुरप्रीत चना जितेंद्र सिंह पवार गुरप्रीत सलूजा अमरपाल आनंद राजू जस्सल सुरेंदर सिंह बेदी इकबाल सिंह रघुवीर होरा हरजीत सिंह छाबड़ा, रंजीत सिंह छाबड़ा, देवेंद्र सिंह सोनी हरदीप होरा रमन कोहली बबलू सैनी नवल मल्होत्रा राजू जस्सल इंद्रपाल जस्सल हरिंदर छाबड़ा स्नेहा गांधी , रघुवीर सिंह छाबड़ा प्रीतम सिंह कालरा, , डॉक्टर नरेंद्र सिंह सोनी टोनी गांधी रौनक, सुरजीत सिंह छाबड़ा जसकीरत सिंह भाटिया, गुरु नानक स्कूल के चेयरमैन हरपाल सिंह अरोड़ा वाइस चेयरमैन परमिंदर जस्सल डिप्टी चेयरमैन मनमोहन सिंह लांबा बंटी चमन सतपाल होरा हरजाप सिंह गांधी मनी सिंह, गुरजीत सिंह सलूजा, अजैब सिंह छाबड़ा सीमा कोहली रंजू अरोरा, इंद्रजीत कौर कोचर, रिक्की लांबा, विक्की लांबा, लवली गांधी, डॉ मनवीर कौर, बलविंदर कौर छाबड़ा आदि मौजूद थे।