सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर दूसरे दिन निकाली गई प्रभातफेरी। प्रभातफेरी के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए। प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. कुज्जू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रामदयाल सिंह चोपड़ा हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे।

“गुर वडभागी पाया, ऐसा गुर वाडभागी पाया, कल तारण गुरु नानक आया, सब घटे राम बोले, ऐसे गुर को बल बल जाइए” शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था। प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर लोहार टोला चट्टी बाजार झंडा चौक सुबास चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची जहां साथ संगत का स्वागत किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर सरदार वरिंदर सिंह चंडोक ने सरदार तेजिंदर सिंह सलूजा को सरूपा देकर सम्मानित किया. यहां परिवार वालों ने साथ संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह गुल्लू आनंद, तेजिंदर सिंह सोनी, कुलवंत मारवाह, कुलजीत सिंह कालरा, पपींदर सिंह खंबे,अनमोल आनंद, जसविंदर सिंह सलूजा, गुरप्रीत चाना, जगजीत सिंह, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह कालरा,कमल जस्सल विंसी कोहली
गुरदीप सिंह सैनी,कमलजीत सिंह लांबा, लकी मेहरा, पलविंदर सिंह बल, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, राजा कालरा, इंद्रजीत सिंह जससल, राजी गांधी, नरेंद्र सिंह गुजराल,बुग्गी जस्सल ब्रदर, देवेंद्र अरोड़ा, प्रीतम सिंह, त्रिलोचन सिंह, स्वीटी सोनी, सुमी जोली, गुरबख्श कौर, मनप्रीत सैनी, महेंद्र कौर, रंजीत कौर शामिल हुए।