रामगढ़।
बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रामगढ़ में बैंक ऑफ इंडिया का 118 वर्ष पूरे होने पर आरसेटी रामगढ़ में पौधा रोपन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार, नाबार्ड के डी. डी. एम उपेन्द्र कुमार साह, आरसेटी निदेशक तारकेश्वर कुमार, एफ. एल. सी. डी के दास, संकाय सदस्य अमित कुमार झा तथा राजेंद्र कुमार प्रशिक्षणार्थियो के उपस्थिति मे आरसेटी भवन के सामने पौधा रोपन कर मिठाई बाटकर 118वां स्थापना दिवस मनाया गय।

तारकेश्वर कुमार ने बताया कि आरसेटी में स्वरोजगार संबंधित विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है जिसे सीख कर के ग्रामीण महिला पूरूष स्वरोजगार कर सकतें है तथा साथ ही साथ स्वरोजगार से संबंधित ऋण दिलाने मे सहयोग करते है अभी सिलाई का प्रशिक्षण 12 सितंबर से सुरू होने जा रहा है इच्छुक महिला कार्यालय से सम्पर्क कर अपना आवेदन जमा कर सकता है।