रामगढ़।
सोहराय जतरा मेला सह बरद खुटा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के हुहुवा में क्रांति क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो,मुख्य संरक्षक सह वार्ड पार्षद रोशन कुमार उपस्थित थे।
उदघाटन मैच हेसला एवं सुगिया के बीच खेला गया।
मैच का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया गया।
मैच में हेसला की टीम पेनाल्टी शूट में 3-2 के अंतर से जीत दर्ज कीया। मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि फुटबॉल देश के लोकप्रिय खेल है। इस खेल में युवाओं को अपने हुनर को दिखाने का अवसर मिलता है।खेल से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में पुरुष सहित महिला खिलाड़ियों ने भी अपना अमिट छाप छोड़ा है फीफा वर्ल्ड कप में झारखंड की होनहार खिलाड़ी अष्टम उरांव के भारतीय कप्तान बनाना पूरे झारखंडवासियों के लिए गर्व की बात है।
दूसरा मैच चेटर एवं चोकरबेडा गोला के बीच खेला गया
इस अवसर पर आजसू पार्टी नप उपाध्यक्ष डिया महतो,पार्षद प्रतिनिधि नीरज पासवान,सह सचिव पुरुषोत्तम कुमार,समाजसेवी संतोष महतो,कमिटी अध्यक्ष रामवृक्ष महतो,सचिव उमेश महतो,कोषाध्यक्ष लालबाबू मुंडा,उपाध्यक्ष सुजीत मुंडा,सहसचिव सूरज साव,उपकोषाध्यक्ष विजय महतो,प्रकाश बेदिया,रूपदेव मुंडा,दयानन्द महतो,निरंजन महतो,पिंटू,सुंदर महतो,किशोर कुमार,कौशिक महतो,ब्रह्मानंद पटेल,गोपी मुंडा,बासुकी मुंडा,मनोज़ मुंडा,रूपेश बेदिया,उज्ज्वल महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे।