कुज्जु।
कोयले की अवैध कारोबार करने को लेकर तस्करों द्वारा कुजू कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सीसीएल के बंद पड़े भूमिगत खदानों से मजदूरों के द्वारा कोयले निकासी की सूचना लगातार मिलने तथा कुजू कोलियरी स्थित सीसीएल के बंद पड़े खदान में एक मजदूर की मौत होने के बाद जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता, सीसीएल के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारीयों व कुजू पुलिस के द्वारा क्षेत्र का मुआयना किया गया था। जिसके आलोक में आज गुरुवार को दूसरे दिन भी सीसीएल सुरक्षा विभाग के द्वारा कुजू पुलिस की मौजूदगी में कुजू ओपी क्षेत्र के कुजू कोलियरी स्थित पानी टंकी के नीचे और फुटबॉल ग्राउंड के आसपास के इंक्लाइंनो के अवैध मुहाने को डोजरिंग कर बंद कर दिया गया । जिससे क्षेत्र के कोयला तस्करों में हड़कंप मची रही। कुजू कोलियरी के बंद पड़े इंक्लेन जहाँ पर पिछले दिनों छोटेलाल करमाली नामक युवक की मौत हो गई थी। उसे भूमिगत खदान को भी डोजरिंग कर बंद कर दिया गया। इस अभियान में सुरक्षा पदाधिकारी जानकी भुइयां, हवलदार खोकून रविदास, ओवरमैन निशांत सिंह, सक्योरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार, हेमंत सिंह, ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद, एएसआई हीरालाल मुंडू सहित सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।