रामगढ़।
कुंवर टोला वार्ड नंबर चार में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पौष्टिक भोजन सहित अन्य योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा भाजपा के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि को मिलने के बाद उन्होंने स्वयं मंगलवार को उसका निरक्षण किया। निरक्षण में मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका कलावती देवी ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र में करीब 50 बच्चों से ज्यादा है पर न तो यहां बच्चो के लिए शौचालय की व्यवस्था है न हीं बच्चों को खेलने का मैदान हीं है,हमने सीडीपीओ सहित डीसी से भी आंगनबाड़ी को अन्यत्र स्थानांतरित करने का आवेदन दिया है पर अब तक कोई करवाई नही हुई ।
कुंटू बाबू ने कहा की पिछले दिनों हमारे आवास पर जनता दरबार में स्थानीय निवासियों द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वार्ड नंबर चार में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में भारी अनियमितता की शिकायत सहित निवासियों का विधवा पेंशन,कन्या योजना, वृद्धा पेंशन के लिए पैसे की मांग और पेंशन न मिलने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके लिए आज मैने अपने निरक्षण में पाया की निवासियों की शिकायत बिल्कुल सही थी,15 सालों से एक छोटे से कमरे में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में करीब पचास बच्चे पढ़ते हैं जिनको न तो पोषक आहार मिलता है और न ही उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ हीं मिलता है,साथ हीं वार्ड नंबर चार में बुजुर्ग महिला पुरुष वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,कन्या योजना से भी वंचित है जो काफी दुखद है। स्थानीय निवासियों को आश्वासन देते हुए कुंटू बाबू ने कहा की मैं आज हीं डीसी से मिल कर उन्हे इन बातों से अवगत करवाऊंगा और बहुत जल्द इस आंगनबाड़ी को अन्यत्र स्थानांतरित करवाकर इसमें हो रही अनियमितताओं को दूर करूंगा।
आंगनबाड़ी निरक्षण के समय स्थानीय निवासियों में झूनर करमाली,मोती अग्रवाल,दारा,रूबी कुमारी,सुनीता देवी, सेरो देवी, खुशहालो देवी,यशोदा देवी,देवांति देवी, उगनी देवी,अंजली देवी,संजू देवी,अंजली देवी,श्रुति देवी,शांति देवी,ललिता देवी,पुष्पा देवी,रूबी देवी इत्यादि स्थानीय निवासी मुख्य रूप से उपस्थित थे।