बी.एस.कॉलेज से एनएसयूआई के 170 नए सदस्य।
लोहरदगा।
लोहरदगा जिला एनएसयूआई के बैनर तले कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय उरांव के नेतृत्व में छात्र जोड़ो अभियान का तीसरे दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक बी. एस. कॉलेज में किया गया। इस अभियान मे 170 नए लोग सदस्य बने। जिसमें छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई के बारे में बताया गया कि एनएसयूआई विद्यार्थियों के हितार्थ के लिए हमेशा काम करते रही है, कभी भी विद्यार्थियों को किसी प्रकार का दिक्कत या परेशानी होती है तो एनएसयूआई के सदस्य व पदाधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष विनय उरांव विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि बीएस कॉलेज लोहरदगा जिला का एकमात्र डिग्री कॉलेज है। जिसमें बहुत सारी समस्याएं है जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती है और मूलभूत सुविधाएं की अत्यंत कमी है। नामांकन सीट सीमित होने के वजह से नए विद्यार्थियों को नामांकन के लिए भी बहुत समस्या हो रही हैं। तो इन सभी समस्याओं से लड़ने और निराकरण हेतु मजबूत संगठन को सामने आने की अति आवश्यकता है इसलिए अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं एनएसयूआई से जुड़ें ताकि एनएसयूआई का मजबूती हो और कभी भी विद्यार्थियों से संबंधित कोई समस्या होती है तो निराकरण मजबूती से होगी एवम इस छात्र जोड़ो अभियान में सैकड़ों छात्र – छात्राएं एनएसयूआई में सदस्य लिए।

कॉलेज के संबंधित समस्याओं और मूलभूत आवश्यकताएं पर कार्य को आगे बढ़ने की योजना बनाई जा रही है। मौके पर एनएसयूआई के सैफ अहमद , जिला महासचिव मन्नवर आलम,जिला महासचिव हरि भगत, अमित कुमार , जोगेश्वर उरांव, संदीप उरांव, चंद्रकांता पन्ना, प्रिया उरांव, नीलाम कुमारी,यशोदा उरांव,संजू कुमारी, रीता उरांव और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।