सोहराय डाईर जतरा मेला का आयोजन 27 तारीख को होंगI।
रामगढ़।
रामगढ जिला के उरलुंग पाहन बेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ सोहराय डाईर जतरा मेला का आयोजन 27 तारीख गुरुवार को किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसका उद्घाटनकर्ता रामगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता देवी होंगी । मेला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ममता देवी से मिलकर आमंत्रित किए और मेला शामिल होने का आग्रह किया। जिसमें अध्यक्ष रामविलास मुंडा, मुख्य संरक्षक रामा मुंडा , 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, कांग्रेश पार्टी के आदिवासी जिला अध्यक्ष अनिल मुंडा, वार्ड पार्षद गोपाल मुंडा, दिलीप उरांव, अविनाश उरांव,तूफान उरांव, मुकेश मुंडा, मेला आयोजन करता कमेटी का जो है अध्यक्ष रामविलास मुंडा, उपाध्यक्ष शिवनारायण बेदिया, अभिनाश उरांव, सचिव दिलीप उरांव, सह- सचिव सूरज उरांव, कोषाध्यक्ष मुकेश मुंडा,सह-कोषाध्यक्ष सिकन मुंडा, संरक्षक – रामा मुंडा जगनारायण सिंह, गोविंद बेदिया, रमन बेदिया, पंचदेव करमाली, सुभाष उरांव, श्री मंगल उरांव, धनेश्वर उरांव, प्रदीप बेदिया, एवं संजय राम को बनाया गया है। रामविलास मुंडा ने बताया कि उरलुंग पाहन बेड़ा में लगभग 100 साल से सोहराय डाईर जतरा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ होता आ रहा है यहां पर आसपास के सभी क्षेत्रों से लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं।