रामगढ़।
रामगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक ममता देवी के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कमलेश महतो ने जानकारी देते हुए कहां की रामगढ़ नईसराय स्थित पल्स हॉस्पिटल के खिलाफ आए दिन कई तरह की शिकायतें मिलती रही है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य प्रतिनिधि कमलेश महतो ने अस्पताल का निरीक्षण किया एवं उन्होंने कहा कि मनमानी तरीके से बिल बनाया जाता है डिलीवरी मरीज का 40 हजार 500 का बिल बना गया था। इस संबंध में सिविल सर्जन से फोन कराएं तो 1500 रुपया वापस किया जा रहा था। वहीं उन्होंने कहा कि दूसरे अस्पतालों में डिलीवरी मरीजों को पूरा खर्च ₹16000 से ₹18000 तक लगता है। इस तरह से काफ़ी गरीबों को दिक्कते होती हैं गरीब भोले भाले लोगों का दोहन किया जाता है । इसे देखते हुए आज अस्पताल के खिलाफ रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। उपायुक्त ने इस पर जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करवाई करने की बात कही।