रामगढ़।
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के धनहारा साण्डी में माँ काली पूजा पण्डाल का उदघाटन किये बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो।
मौके पर मनोज़ कुमार महतो माता का विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए।
मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि पूजा की मदद से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा लोगों की घर ओर परिवार से दूर चली जाती हैं। काली पूजा द्वारा भक्त की नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा होती हैं। कालिका की उपासना से जीवन में सुख, शांति, शक्ति, विद्या की प्राप्ति होती हैं। काली पूजा से हर तरह की अशुद्धियाँ खत्म हो जाती हैं।
मौके पर जयकिशोर महतो, भीम महतो,अनिल महतो, मेवलाल महतो,गुड्डू सिंह,समिति के अध्यक्ष बढ़न रजवार, सचिव नन्दकिशोर ठाकुर,कोषाध्यक्ष जुगल महतो,रवि तिवारी,धर्मेंद्र रजवार,रवि कुमार,नरेश महतो,युगल महतो एवं समित के लोग उपस्थित थे।