सभी ऑनर्स विषयों के सीटों को बढ़ाने का मांग किया गया।
रामगढ़।
बीएस कॉलेज लोहरदगा में बुधवार को एनएसयूआई के बैनर तले कार्यकारी अध्यक्ष विनय उरांव के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ यूजी में नामांकन सीट बढ़ाने की मांग को लेकर करना धरना प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में यूजी की नामांकन चल रही है जिसमें कॉलेज प्रशासन के मनमानी के तहत नामांकन सीट को सीमित कर 500 सीट प्रति ऑनर्स में की गई है। जो कि विद्यार्थियों के साथ बिल्कुल अन्याय हैं। जबकि यूनिवर्सिटी से ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि विद्यार्थियों का नामांकन सीमित सीटों के साथ लिए जाए। बीएस कॉलेज लोहरदगा जिला का एकमात्र डिग्री कॉलेज है जिसमें लोहरदगा, लातेहार, गुमला जैसे सुदूरवर्ती इलाके से गरीब-गुरबा विद्यार्थी पढ़ते हैं और यहां का नामांकन अनिश्चित सीटों पर विद्यार्थी विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाता है। लेकिन प्राचार्य शिवकुमार प्रसाद गुप्ता का कहना है कि हमारे महाविद्यालय में 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को पढ़ाने और व्यवस्था देने में आसक्षम है और शिक्षकों की भी कमी है। यह कह कर सीट को सीमित कर दिया गया है।जिससे विद्यार्थियों को नामांकन लेने में बहुत परेशानी हो रही है। मौके पर एनएसयूआई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय उरांव ने कहा कि हम लोगों ने विद्यार्थियों की नामांकन संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए प्राचार्य महोदय को सीट बढ़ाने के लिए आवेदन दिया तत्पश्चात रांची विश्वविद्यालय में भी कुलपति को भी अवगत कराते हुए सीट बढ़ाने के संबंध में आवेदन दिया। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए हम लोगों ने आज अनुशासनात्मक तरीके से जितने भी विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं उन सभी विद्यार्थियों का नामांकन हो इसके लिए धरना प्रदर्शन दिया है। अगर 1 से 2 दिन में विद्यार्थियों के हित में इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है। तो हम पूरे महाविद्यालय केविद्यार्थियों के साथ पुनः उग्र आंदोलन के साथ में उतरेंगे और कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी। मौके पर एनएसयूआई छात्र नेता सतीश उरांव, एनएसयूआई सक्रिय सदस्य चंद्रकांता पन्ना,सैफ अहमद, एनएसयूआई महासचिव मनावर आलम, जिला सचिव आसिफ अंसारी, जोगेश्वर उरांव, सुभाष उरांव, यशोदा कुमारी, सोनू कुमार ,मुनेश्वर उरांव सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।