लोहरदगा। झारखंड
बलदेव साहू महाविद्यालय में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा गण और महाविद्यालय प्रशासन के संयोजित प्रयास से नए सत्र में नामांकित विद्यार्थियों, शिक्षकों का सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉलेज के नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन में बहुत ही धूमधाम से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शिवकुमार प्रसाद गुप्ता के द्वारा अपने आशीर्वचन के साथ किया गया। आशीर्वचन स्वरूप कॉलेज के प्राचार्य ने नए विद्यार्थियों का बहुत गरिमाइयी रूप से स्वागत किया साथ ही कॉलेज में अध्ययन के दरमियान किसी तरह की दिक्कत होती है। तो बेझिझक मेरे पास आए और बात रखें। आपकी हर समस्या के समाधान के साथ आपको मदद की जाएगी।

इस तरह का कार्यक्रम कॉलेज की शुरुआत होने के बाद यह पहला प्रोग्राम है जो कि कॉलेज के सक्रिय विद्यार्थी विनय उरांव, हरि भगत, सरस्वती कच्छप, तारा कुमारी, चंद्रकांता पन्ना जैसे छात्र छात्राएं अपनी काबिलियत के दम पर ऐसे गरिमाआई कार्यक्रम का आयोजन का पहल किया और ऐसा प्रोग्राम आने वाला समय में होता रहे ऐसी मनोकामना प्राचार्य ने जताई। ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों के बौद्धिक मानसिकता और अतिरिक्त क्रियाकलाप का विकास होता है। साथ ही मौके पर रसायन शास्त्र के प्रोफेसर शशि कुमार गुप्ता जी ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त छात्रों को आगे भी इसी तरह से सभी क्रियाकलापों में आगे रहने का सलाह दिया और आने वाले समय में इसी शुरुआत के साथ वार्षिक कार्यक्रम जैसे अन्य प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिससे कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का कॉलेज से लगाव बना रहे।

इस कार्यक्रम में कॉलेज विभाग की ओर से मुख्य तौर पर प्रोफेसर नईम खान, प्रोफेसर नीता सहाय, प्रोफेसर सुमन कुजुर, प्रोफेसर मीरा सोनी, प्रोफेसर निखिल कुमार, प्रोफेसर बुटन माहली, प्रोफेसर सीमा कुमारी, प्रोफेसर अर्जुन लकड़ा, प्रोफेसर रोशन खलखो, प्रोफेसर संजय रविदस, प्रोफेसर ब्लासुश पन्ना, प्रोफेसर सारून सुरीन, प्रोफेसर बीके पांडे आदि समस्त प्रोफेसर गन और सभी कर्मचारी शामिल हुए। इस प्रोग्राम के माध्यम से 17 कल्चरल प्रोग्राम भी विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। जिसमें झारखंड से संबंधित गीत, नागपुरी गीत और कई तरह के संगीत पेश किया गया। इसमें अच्छे प्रदर्शन करने वाले ग्रुप को, एकल गाना और डांस प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड देकर भी सम्मानित किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया।साथ ही साथ महाविद्यालय के सक्रिय छात्र-छात्राओं में सुगंती कुमारी, सैफ अहमद, चंद्रकांता पन्ना,रिया कुजुर, उम्मी रूमान, शुभम सहदेव जोगेश्वर उरांव, दीक्षा यादव,सोनू कुमार साहू, अभिषेक कुमार,ईशा अग्रवाल,श्रुति कुमारी, शबाहत प्रवीण के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त 3000 से ज्यादा विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हो गए।