रामगढ़।
पुलिस लाइन रामगढ़ में शुक्रवार कि सुबह 7:00 बजे पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे हेड क्वार्टर डीएसपी रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह विपिन कुमार हरिनंदन सिंह साथ ही रामगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 में भारत चीन सीमा में विवाद को लेकर पुलिस के 10 जवानों ने देश की रक्षा में अपनी जान गवाई। इसको लेकर 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है एवं पुलिस लाइन में शहीदों को याद कर नमन किया गया एवं उन्होंने कहा कि बीते 1 वर्षों में झारखंड के दो वीर पुलिस जवानों ने राज्य की सुरक्षा एवं सेवा के क्रम में अपनी जान गवा दी थी आज उन्हें भी याद कर उन्हें नमन दिया गया।