रामगढ़।
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 कोठार में शुक्रवार को वार्ड पार्षद जयंती देवी एनएच 23 राम रविदास के घर से लेकर रेलवे लाइन रोड तक फाइबर ब्लॉक रोड का नारियल अगरबत्ती जला कर के शुभ आरंभ किया गया। मौके पर उन्होंने बताया कि गांव के ग्रामीणों ने कई वर्षों से यह रोड को निर्माण को लेकर आवाज उठाए थे I लेकिन यह सड़क नहीं बंद पाया था नगर परिषद से जब सड़क निर्माण के लिए योजना का चयन हुआ तो इसके लिए एनएच 23 रामजी राम रविदास के घर से लेकर गवा देती होते हुए रेलवे लाइन रोड तक फाइबर ब्लॉक निर्माण कराने का योजना को प्रस्तावित किया गया विभाग से स्वीकृति मिलते ही राशि का आवंटन कराया गया आज से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जल्दी इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी इस अवसर पर किशन चौधरी महेश निगम बबीता रंजन रूपलाल महतो टिमेश्वर महतो अजय रविदास उज्जवल कोठारी अशोक रविदास मिनहाज अंसारी राजू रंजन गणेश राम रामजी राम आदि लोग उपस्थित थे।