रामगढ़।
नगर परिषद क्षेत्र के दिगवार फोर लाइन में 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर का विधिवत फीता काट सोमवार को नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। विगत कुछ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो तुरंत बिजली विभाग से सम्पर्क कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर आजसू नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो,उपाध्यक्ष डिया महतो,जयकिशोर महतो,शशि गिरी आदि उपस्थित थे।