नगर परिषद अध्यक्ष बनाए जाने पर राजेश महतो ने जताया आभार।

रामगढ़

आजसू पार्टी के रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के अध्यक्ष बनाए जाने पर राजेश कुमार महतो ने गिरिडीह सांसद आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी आदरणीय श्रीमती सुनिता चौधरी से मुलाकात कर अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपे जाने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर गिरिडीह सांसद आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने राजेश महतो को पार्टी संविधान का अनुपालन करते हुए क्षेत्र में सांगठनिक कार्यों को पूर्णता देने की बात कही वहीं समाजसेवी श्रीमती सुनिता चौधरी ने राजेश महतो को बधाई देते हुए नगर परिषद क्षेत्र में पुरे मनोयोग से कार्य करने व जनभावना और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर तत्परता से जुटने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू छात्र संघ के रामगढ़ जिला अध्यक्ष देवा महतो, विभावि प्रवक्ता उमेश कुमार,आजसू छात्र संघ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार,अजय आस्था और अजय चौधरी उपस्थित थे।

error: Not Allowed