रामगढ़।
दुलमी (रामगढ़) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा के शुभ अवसर पर बीती रात्रि को दुलमी ग्राम में सामाजिक नाटक इज्जत का मंचन किया गया, साहित्य कला संगम के तत्वाधान में हुए नाटक का डायरेक्शन संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया रविंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सह एल आई सी एजेंट नेवालाल महतो ने फीता काटकर नाटक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नाटक में बताया गया कि गांव में जमींदार किस प्रकार से लोगों को अपनी सूद खोरी के चंगुल में फसाकर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाते थे। नाटक के अंत में जमींदार की इस हरकत से तंग आकर उसकी अपनी ही बेटी ने कैसे जमींदार को गोली मारकर गांव की बहू बेटियों की इज्जत की रक्षा की। नाटक के अंत में बताया गया कि किसी की मजबूरी का अनुचित लाभ लेने और किसी की इज्जत से खिलवाड़ करने का उसका परिणाम बहुत ही घातक होता है।नाटक के मंचन में कलाकारों ने अपनी ओर से बेहतरीन अभिनय कर नाटक को जीवंत रूप दिया। डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि को रावण वध एवं 25 अक्टूबर की रात्रि को शादी और बर्बादी नाटक का मंचन किया जाएगा। मौके पर नरेंद्र कुमार पटेल सचिव नंदकिशोर महतो कोषा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद महतो उप कोषाध्यक्ष दीपेंद्र महतो, सदस्य बाबूराम महतो, प्रताप कुमार, जयप्रकाश कुमार, प्रकाश करमाली, सीताराम महतो, प्रमोद कुमार, गोविंद, सचिन उमाशंकर, बलजीत, अमर, पिंटू पटेल, महेश, पिंटू, सुमित, संजय, विगल करमाली, निशांत कुमार, प्रयाग, नरेश महतो, धर्मवीर महतो, राजू, शिशु, नीरज, पप्पू , अशोक, उमेश आदि उपस्थित थे I