रामगढ़।
रामगढ़ जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा गुरु नानक पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम मे आयोजित 22 वा झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को खेले गए मैच में सबसे पहले अंडर 11 बालिका में सभी मैच राउंड रोबिन लीग के आधार पर हुआ जिसमें पहले स्थान पर स्वर्णाली माजी पूर्वी सिंहभूम दूसरे स्थान पर अनन्या शाह पूर्वी सिंहभूम वं तीसरे स्थान में शिवांगी मिश्रा पूर्वी सिंहभूम ने अपना दबदबा बनाया।वहीं दूसरी ओर अंडर 11 बालक वर्ग में अलीसाद खान रांची ने मयंक राज गढ़वा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में अर्थ घोष ने हजारीबाग के राजवीर गोयल को हराकर फाइनल में पहुंच कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही अंडर 13 गर्ल्स के पहले सेमीफाइनल में अंशिका महाजन ने स्नेहा प्रिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में अन्वी गोयल ने परलीन भरमा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही फाइनल में अंशिका महाजन विजय रही।

महिला टीम में पूर्वी सिंहभूम की टीम विजय रही दूसरे स्थान पर गढ़वा तीसरे स्थान पर धनबाद एवं पुरुष टेबल टेनिस टीम में रांची की टीम विजय रही दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम तीसरे स्थान पर गढ़वा चौथे स्थान पर हजारीबाग रहा।

मैच का संचालन चीफ रैफरी किरण बिहारी शुक्ला, संदीप साहा,कमलेश दुबे रविंद्र कुमार ,एल एन मित्रा ज्योति यादव ,अंजलि रानी राजेश कुमार, गोकुल दा ने किया।

आयोजन स्थल में मौजूद भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष सह महासचिव झारखंड राज टेबल टेनिस संघ समरजीत सिंह एवं राज्य टी टी संघ के उपाध्यक्ष शैवाल गुप्ता, सह सचिव सुदीप्तो मुखर्जी, राकेश कुमार मिश्रा गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा आयोजन सचिव कीर्ति गौरव रामगढ़ जिला टीटी संघ के चेयरमैन हिमांशु कुमार झा अध्यक्ष प्रवीण राजगढ़िया कोषाध्यक्ष राजेश कुमार कार्यकारी सचिव सनी कुमार सिंह उपाध्यक्ष दीपक सिंह, हरमीत सिंह कालरा, सह सचिव दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं बेहतरीन खेल का आनंद उठाया।