रामगढ़।
बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत चेटर के सामुदायिक भवन पानी टंकी में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के सदस्यों के संग ग्रामिणों की आवश्यक बैठक प्रकाश ओहदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन अनिकेत ओहदार ने किया ।बैठक के माध्यम से आगामी 23 अक्टूबर 2022 को रामगढ़ जिला के सिद्धू कान्हु मैदान से लेकर रामगढ़ कॉलेज मैदान तक आयोजित होने वाली सोहराय चांचर आर बरदखुटा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रामगढ़ प्रखण्ड के चेटर,मुर्रामकला,बुढाखुखरा,गंडके तथा विभिन्न गांवों में जनजागरण अभियान चलाया गया! जिसके तहत अपनी भाषा,संस्कृति, सभ्यता को संरक्षित किए जाने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का ग्रामिणों ने सहमती दी । कार्यक्रम की अंतिम तैयारी पूरी कर ली गई है कार्यक्रम 23 अक्टूबर 2022 को सुबह 11:00 बजे सिद्धू कान्हु मैदान रामगढ़ से प्रारंभ होकर गांधी चौक रामगढ़, सुभाष चौक रामगढ़, ब्लॉक चौक रामगढ़ होते हुए रामगढ़ कॉलेज मैदान पहुंचेगी वहां बरद खुटा कार्यक्रम कर कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। कार्यक्रम में रामगढ़ जिला सहित पूरे झारखंड से हजारों की संख्या में झारखंडी कला संस्कृति के कलाकारों के हिस्सा लेने की प्रबल संभावना है जिसे देखते हुए प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है। बैठक में अनिकेत ओहदार, ओमप्रकाश महतो,द्वारिका प्रसाद,मिथिलेश महतो,पवन महतो, प्रकाश ओहदार, देवानन्द महतो, महेश निगम, भरत महतो, सचिन करमाली, भिखमंग मुण्डा,जीतन ओहदार, खिरोधर महतो,रुपेश महतो,तौफिक अंसारी,अनुज ओहदार,हीरालाल महतो,मायाराम महतो, नुनु पाहन,भरत मुण्डा,दिनेश प्रजापति आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।