रामगढ़।
ज्ञान महिला समिति की बैठक शुक्रवार को कुंवर टोला प्रीति कुमारी कि अध्यक्षता व शोभा देवी के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल उपस्थित थे। महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म हो लेकर जागरूक किया। विनोद जायसवाल ने कहां की ठंड से बचाव के लिए महिलाओं को कमल का वितरण किया जाएगा महिलाओं ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म हो को लेकर जागरूकता अभियान की बात कही ।महिलाओं ने कहा कि 2 दिसंबर को विनोद मुंडा की पुत्री प्रीति कुमारी का रजरप्पा मंदिर में विवाह होना तय है प्रीति कुमारी के माता-पिता गरीब और मजदूर है मदद की आवश्यकता है ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल में सोशल मीडिया के माध्यम से रामगढ़ जिले के समाजसेवियों से मदद की अपील की 10 मिनट के अंदर रामगढ़ जिले के वार्ड नंबर 4 के पूर्व मुखिया 5100 देने की बात कही। सदर अस्पताल कार्यरत डॉ अभिषेक अग्रवाल ने स्टील का कुर्सी देने की बात कही। समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने ड्रेसिंग देने की बात कही। विशाल कुमार सिंह ने 25 केजी चावल 25 केजी आटा देने की बात कही ।आगे भी रामगढ़ जिले के तमाम समाजसेवियों से अपील की गई है कि प्रीति कुमारी के विवाह को लेकर ज्यादा से ज्यादा मदद करें । बैठक में उर्मिला देवी गुड़िया देवी पूनम देवी रूपा देवी संगीता देवी चंदा मुंडा गुड़िया देवी आरती देवी मंजू देवी अंजू देवी प्रभादेवी भानु देवी सावित्री देवी मधु देवी पानो देवी सरस्वती देवी किरण देवी रीना देवी मीना देवी चाइना देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।