रामगढ़।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांडू अंचल परिषद की बैठक महेंद्र पाठक की आवास पर वरिष्ठ साथी लेदु राम की अध्यक्षता में हुई । बैठक में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे । बैठक में रामगढ़ के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश मिश्रा के निधन पर 1 मिनट मौन रखकर का शोक संवेदना व्यक्त किया गया। बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रहा है । गुजरात के मोरबी पुल की घटना विकास मॉडल बतला दिया की घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल बनाने की जिम्मेवारी दी गई जिसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों को जान गवा ना पड़ा इसके लिए गुजरात सरकार जिम्मेवार है।जल जंगल जमीन झारखंड का माफियाओं के द्वारा लूटा जा रहा है। राज्य में भूमि अधिग्रहण कानून लागू नहीं है ।किसानों की जमीन बड़े-बड़े कंपनियों के द्वारा औने पौने भाव में लूटी जा रही है। जंगल एवं गैरमजरूआ जमीन वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा माफियाओं के हवाले किया जा रहा है ।इसीलिए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू कराने , गैरमजरूआ जमीन की बंद पड़े रसीद को चालू कराने, बंद पड़े ग्रीन कार्ड के राशन को चालू कराने, सीसीएल में सीबी एक्ट जगह भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत भूमि अधिग्रहण करने, खेती योग्य जमीन को अधिग्रहण पर रोक लगाने, राष्ट्रहित में अधिकृत जमीन को वर्तमान दर से मुआवजा दिलाने ,कोयला क्षेत्र में 80% उत्पादित कोलेको रोड सेल के माध्यम से बिक्री करने, विस्थापन आयोग एवं विस्थापन नीति तैयार करने, स्थानीय नीति और नियोजन नीति बनाने, झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन दिलाने, ठेके पर रखे गए अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई कराने, राज में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने आदि कई मांगों के समर्थन में नवंबर क्रांति दिवस के अवसर पर 7 नवंबर को रांची में राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों की तादाद में मांडू से जाने के लोगों को अपील किया। बैठक में गिद्दी वाशरी को बचाने एवं स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन तेज करने सहित संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए। बैठक में प्रखंड सचिव कयूम मलिक, डाडी प्रखंड सचिव मेमन यादव ,वरिष्ठ साथी मेवा लाल प्रसाद, कयूम खान, कुलेश्वर मेहता ,तुलसी साहू ,दशरथ प्रसाद साहू ,राकेश गोस्वामी ,दशरथ राम, किशोरी प्रसाद गुप्ता ,रोहन महतो ,झम्मन महतो, तेजल महतो, शराफत अंसारी, इमरान अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे ।