रामगढ़।
रामगढ़ स्थित होटल लॉ मैरिटल के सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पुर्व प्रधानमंत्री मंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक ममता देवी उपस्थित हुई। कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधक्ष मुन्ना पासवान के द्वारा किया गया। वही संचालन संजय साव के द्वारा किया गया। विधायक ममता विधायक ममता देवी ने सरदार वल्लभभाई पटेल एवं भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित किया। मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आयरन लेडी स्वतंत्र भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री को हम याद कर रहे हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल व भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि महा पुरुष के द्वारा भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज देश को बांटने की साजिश की जा रही है ऐसे लोगों से हमें सावधान रहने की जरूरत है और जिस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं इनसे में शिक्षा लेने की जरूरत है और सरदार वल्लभभाई पटेल किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के महापुरुष नेता थे।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहां की इतिहास इसका गवाह है छोटे-छोटे रियासतों में बटा हुआ भारत उन परिस्थितियों में सरदार वल्लभभाई पटेल के कुशल नेतृत्व में बिखरे हुए भारत के बटे हुए रियासत के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाधक्ष मुन्ना पासवान पंकज प्रसाद तिवारी आसिफ इकबाल सागर महतो प्रकाश करमाली संतोष सोनी जाकिर अख्तर दिनेश मुंडा रुपेनद्र महतो संकेत सुमन आशीष प्रकाश मुजस्सम सलीम शुभम कुमार मिस्टर आलम जोया परवीन टिंकू खान महेश यादव अजीत करमाली जयशंकर पाठक रूपेंद्र महतो तारीक अनवर अनिल मुंडा लक्ष्मण महतो आदि अनेकों कांग्रेसी उपस्थित थे।
