सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने थामा एनएसयूआई का दामन।
रामगढ़।
भुरकुंडा जेएम कॉलेज में गुरुवार को एनएसयूआई रामगढ़ जिला कमेटी के द्वारा कॉलेज परिसर में उपस्थित होकर उनके समस्याओं एवं कॉलेज परिसर में छात्रों को आ रहे परेशानियों को लेकर कॉलेज प्रबंधक से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं को उन्हें बताया गया एवं उस पर समाधान को लेकर चर्चा किया गया बीते दिनों कॉलेज के छात्रों के द्वारा रामगढ़ जिला एनएसयूआई कमेटी को कॉलेज में हो रही है असुविधा के बारे में जानकारी दी गई जिसमें कॉलेज के छात्रों का कहना है विशेष छात्र संघ के द्वारा कॉलेज में मनमानी रूप से काम किया जा रहा है एवं अन्य छात्रों का काम कई दिनों तक लंबित रहता है जिसको लेकर एनएसयूआई रामगढ़ जिला अध्यक्ष संकेत सुमन ने कॉलेज प्रशासन से कॉलेज में छात्रों का काम जल्द करने को लेकर हो रहे वसूली और छात्रों को हो रही लगातार समस्या के खिलाफ आपत्ति जताई साथ ही कॉलेज में छात्र जोड़ो अभियान के तहत छात्रों ने एनएसयूआई का दामन थामा एवं उन्होंने कहा कि एनएसयूआई धर्म जाति एवं व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि छात्रों के लिए उपस्थित है जिन विच छात्रों का समस्या होगा उसके लिए एनएसयूआई कॉलेज में हर संभव उपस्थित रहने का काम करेगी एवं कॉलेज में गलत गतिविधियों पर रोक लगाने का काम करेंगे।

इस मौके पर रामगढ़ जिला एनएसयूआई की जिला कार्यकारी अध्यक्ष आशीष प्रकाश वजाहत उल्ला जिला कोऑर्डिनेटर इमरान अंसारी जिला महासचिव गुलाम सरवर जिला सचिव मुजस्सम सलीम जिला प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार एवं सदस्य वकील अंसारी एवं जेएम कॉलेज के अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार सिंह उपाध्यक्ष शत्रुधन गिरी समर सिंह आदित्य यादव धीरज कुमार आयुष यादव आयुष तिवारी पीयूष तिवारी इमरान अंसारी अरशद साहिल सिंह आकाश राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे।