प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
रामगढ़।
कांग्रेस छात्र संघ एनएसयूआई ने गुरुवार को रामगढ़ एसपी कार्यालय में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संकेत सुमन के नेतृत्व में एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ एसपी कार्यालय में रामगढ़ के वर्तमान थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि बीती रात एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष प्रकाश के साथ शारीरिक एव मानसिक रूप से पीड़ित करने का काम किया गया है। वही आवेदन में कहा गया की रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर द्वारा अभद्र व्यवहार जातिसूचक गाली ग्लौज एवं मारपीट किया गया। मैं आशिष प्रकाश, पिता स्व० बालेश्वर महतो, राँची रोड, इन्द्रा कॉलोनी निवासी के द्वारा बीती रात की घटना को लेकर पुलिस कप्तान से कहा कि मैं हर दिन के भांति बुधवार की शाम में लगभग 7:30 बजे मैं टहलने निकला कुछ ही देर बाद वहाँ रामगढ़ थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ आए और मेरे साथ बिना किसी कारण बदसलुकी जातिसूचक गाली ग्लौज एवं मारपीट किये तथा मेरे स्व० पिता को भी गंदी गंदी गालियां दी। जब मैंने अपना परिचय दिया तो मुझे और मारने लगे और कहने लगे जितना कांग्रेसी नेता को बुला सकते हो बुला लो एवं जब मैंने कंप्लेन की बात की तो एस०पी० आई०जी०, डी०आई०जी० सबको बुलाओं कौन क्या कर लेगा देख लेगें । मेरी माँ के बारे में भी अभद्र टिप्पणी किया गया। पूर्व में भी विद्या शंकर रामगढ़ के थाना प्रभारी थे इनका रवैया बिल्कुल अव्यवहारिक था पूर्व में भी इनपर कई गंभीर आरोप लग चुके है। जिसके कारण ही इन्हें उस वक्त के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ थाना से हटाया था। रामगढ़ थाना में इनके आने से अपराध बढ़ जाता है। इसके साथ ही पूर्व की घटनाओं में भी महिलाओं के साथ अभद्रता एवं आम जनता के साथ इनका व्यवहार बिल्कुल अव्यवहारिक था । वही एसपी पीयूष पांडे से रामगढ़ थाना प्रभारी पर विधिसंगत कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने का मांग किया गया है। इस तरह का रवैया रामगढ़ जिले के थाना प्रभारियों के लिए आम बात हो गई है। बीते महीने में रामगढ़ के पूर्व बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार का भी रवैया यही था जिसको लेकर रामगढ़ एसपी को कई लिखित आवेदन के बाद बावजूद कोई कानूनी ठोस कदम नहीं उठाया गया जिस कारण इनका मनोबल बढा रहता है।