पूर्व में चिन्हित पर्यटन स्थलों पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने पर हुई चर्चा।
रामगढ़ I
जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद के गठन के उपरांत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में परिषद की पहली बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद का गठन करने का उद्देश्य रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व से चिन्हित पर्यटन स्थलों में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करना है। रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा में भैरवी नदी पर स्थित पुल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉज वे बनाने, पतरातू प्रखंड में पलानी झरना में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, साईनेज लगाने, पतरातु लेक रिसॉर्ट के समीप व्यू गैलरी चिन्हित करने, मायाटुंगरी पहाड़ को पर्यटन की दिशा में विकसित करने को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर परिसर में भैरवी नदी के पुल पर सुरक्षा दृष्टिकोण से कॉज वे बनाने को लेकर सहायक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़ को स्थल निरीक्षण कर संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद सुधा देवी, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव एवं विधायक प्रतिनिधि बड़कागांव अमित कुमार, सदस्य कमल किशोर बगड़िया सदस्य श्री प्रामदीप कालरा सहित अन्य सदस्यों के द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों यथा चितरपुर प्रखंड अंतर्गत पोना पर्वत, दुलमी प्रखंड अंतर्गत डेलीपैला धाम, मांडू प्रखंड अंतर्गत चरण पहाड़ी आदि को विकसित करने से संबंधित सुझाव दिया गया जिस पर समिति द्वारा चर्चा के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद शिव कुमार भगत ने जिले में कैथा शिव मंदिर, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मारंगमार्चा एवं गोला प्रखंड अंतर्गत डीवीसी चौक के समीप ख़िरीमठ मंदिर के संरक्षण एवं स्थल को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु किए जाने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एएसआई के पदाधिकारियों, जेटीडीसी के स्थानीय पदाधिकारियों, ट्रांसपोर्ट संघ के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू सहित परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे।