रामगढ़।
आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ में बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,कार्यकारी अध्यक्ष हरेश राय एवं महासचिव छोटू पटेल के संयुक्त नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 4 नवम्बर को आजसू पार्टी नगर परिषद महिला कमेटी बनाने व वार्ड कमेटी को विस्तार करने हेतु जिला कार्यालय में बैठक रखा गया है। इस बैठक में नगर परिषद कमेटी सभी पदाधिकारी एवं सभी अनुसांगिक इकाई के पदाधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी जिला सचिव लालचंद महतो एवं नगर परिषद अंतर्गत आने वाले पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी व जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से आजसू पार्टी अल्पसंख्यक महासभा के नगर परिषद अध्यक्ष सोमू खान,आजसू छात्र संघ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, खेमलाल महतो उपस्थित थे।