कुजू।
ओपी क्षेत्र के ओरला स्थित सीएमपीडीआई कैंप के समीप नयामोड़-गिद्दी हीरक मार्ग पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात हाईवा की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना कुजू पुलिस को दी गई। वहीं आक्रोषित ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजन को मुआवजे देने की मांग करते हुए सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। जिससे सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटनास्थल पर पुलिस द्वारा जांच करने पर मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के इचाक करियातपुर निवासी अर्जुन प्रसाद कुशवाहा के पुत्र अनुज प्रसाद कुशवाहा के रूप में की गई। घटनास्थल से ही पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके परिजनों को आने तक व मुआवजे की मांग करते हुए शव को नहीं उठाने की बात पर अंडे रहे। लगभग 2 घंटे तक नयामोड-गिद्दी हीरक मार्ग को जाम रखा गया ।

तत्पश्चात क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पहल करते हुए अंचलाधिकारी मांडू जय कुमार राम व कुजू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद से दूरभाष द्वारा बात करने पर अंचलाधिकारी मांडू ने तत्काल मृतक के परिजनों को 10 हजार देने तथा कार्रवाई तथा बाद नियमानुसार उचित मुआवजा देने की आश्वासन के बाद ग्रामीणों के द्वारा शव को उठाने दिया गया। पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया। मौके पर कुजू ओपी एएसआई वीरेंद्र कुजूर सहित समाजसेवी ज्योतेंद्र प्रसाद साहू , ओरला मुखिया प्रतिनिधि निर्मल करमाली, बड़का चुंबा मुखिया राजेंद्र कुशवाहा, विजय पासवान शंकर दयाल शर्मा आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।