पतरातु I
पतरातु के तालाटांड़ निवासी सरिता देवी ने मंगलवार को डीसी से मिलकर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के खिलाफ जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत की है।
सरिता देवी मंगलवार को अपराह्न भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता को लेकर रामगढ़ समाहरणालय पहुंची और बताया की वर्षों पहले से जिस 49 डिसमिल जमीन को मैने एग्रीमेंट करवाया था उसपर जबरदस्ती विधायक के पिता योगेंद्र साव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जबरन चारदीवारी कर गेट लगा दिया । पतरातु थाना सहित एसडीपीओ पतरातु को भी आवेदन देने के बाद कोई करवाई नही हुई । सरिता देवी ने आगे बताया की उल्टा खुद योगेंद्र साव पतरातु स्थित मेरे होटल में आकर मेरे पति को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है की जमीन पर अपना दावा छोड़ दो अन्यथा होटल सहित तुम्हे बम से उड़ा दूंगा और इसके प्रमाण में सरिता देवी ने डीसी एवम मिडिया कर्मियों को वो सीसीटीवी वीडियो भी दिया है जिसमे योगेंद्र साव उनके होटल में एक कुर्सी पर बैठकर उनके पति से वार्ता करते हुए दिख रहें हैं। सरिता देवी ने कहा की खुद मेरा पुत्र भी रेवेन्यू विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत है । और एक जमीन जो की टर्निंग पॉइंट रेस्टोरेंट के पीछे है जिसका रकबा 39 डिसमिल है। यह जमीन रजिस्टर 2 में नेजाम अंसारी, कयूम अंसारी एवं मुस्ताक अंसारी की मां सकीना बीबी के नाम पर दर्ज है। करीब 50 गुंडों को बुला कर विधायक के लोग रात के अंधेरे में काम करवा रहे हैं। रात में काम करवाने का एक ही मतलब है गरीब लोगो की जमीन को धन और बल से किसी भी तरह से हथियाना। जमीन का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। इस मामले में न्याय की गुहार ले कर पतरातु थाना, अनुमंडल पदाधिकारी और जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया है पर कार्रवाई नही हुई।
अगर प्रशासन हमारी मदद नहीं करती है तो हम योगेंद्र साव के हाथों मरने के बजाय समाहरणलय के समक्ष धरने पर आमरण अनशन के बैठेंगे जिसका जिम्मेवार रामगढ़ के पुलिस प्रशासन होगी।